पूर्व विधायक संग्रामा शोएब लोन ने डीपीएपी से दिया इस्तीफा

श्रीनगर, 16 मई (हि.स.)। पूर्व विधायक संग्रामा शोएब लोन ने गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) से इस्तीफा दे दिया है। लोन ने स्वयं डीपीएपी की मूल सदस्यता से अपने इस्तीफे की पुष्टि की।

संग्रामा से विधानसभा चुनाव जीतने वाले शोएब लोन ने जेल में बंद राजनेता इंजीनियर राशिद को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी जो बारामूला संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

शोएब लोन ने स्पष्ट किया था कि रशीद के लिए उनका समर्थन उनकी व्यक्तिगत क्षमता में था और इसका पार्टी से कोई संबंध नहीं है। 2020 में लोन अल्ताफ बुखारी की अपनी पार्टी में शामिल हो गए लेकिन बाद में इस्तीफा दे दिया और डीपीएपी के सदस्य बन गए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर