हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Peddler arrested with heroine

कार्बी आंगलोंग (असम), 18 मई (हि.स.)। असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा आज हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विश्वसनीय इनपुट के आधार पर खटखटी के बलिजान खान बस्ती के यासिर अहमद के घर पर शनिवार की सुबह एसटीएफ द्वारा छापेमारी की गई।

इस दौरान आदतन ड्रग्स तस्कर को पकड़ा गया। उक्त छापेमारी में संदिग्ध हेरोइन से भरे तंबाकू के 11 डिब्बे बरामद किये गये। जिनका कुल वजन 72.5 ग्राम है। साथ ही नकद छह हजार पांच सौ रुपये, एक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान यूनिस अली (27) के रूप में की गई है। खटखटी थाने की पुलिस द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर