उदालगुड़ी में 521 किग्रा गांजा जब्त

-जब्त गांजे की बाजार कीमत 51 लाख 20 हजार रुपये

उदालगुड़ी (असम), 10 जून (हि.स.)। उदालगुड़ी जिले के माजबाट में छापेमारी के दौरान 521 किग्रा गांजा जब्त किया गया। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर माजबाट पुलिस थाने के अधिकारी संजय कुमार दुबे, लालपानी पुलिस चौकी के आईसी प्रणव बरुवा और भैरवकुंड स्थित एसएसबी की 23वीं बटालियन के जवानों संयुक्त रूप से बीती रात अभियान चलाते हुए असम-अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती निजरा सेंटर के निकवर्ती निजरा इलाके से भारी मात्रा में गांजा को बरामद किया।

माजबाट पुलिस ने घने जंगल में छुपाकर रखे गये भारी मात्रा में गांजा को बरामद किया। जब्त किये गये गांजा को माजबाट पुलिस थाने ले गयी। माजबाट पुलिस इस मामले की जांच जारी रखे हुए है। जब्त गांजा की बाजार कीमत 51 लाख 20 हजार रुपये आंकी गयी है। इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

हिन्दुस्थान समाचार/किशोर/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर