'विजन फॉर विकसित भारत' विषय पर हो रही शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता

नैनीताल, 18 मई (हि.स.)। युवाओं में शोध प्रवृत्ति एवं क्षमता विकसित करने के लिए भारतीय शिक्षण मंडल की ओर से ‘विजन फॉर विकसित भारत’ विषय पर शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। शनिवार को कुलपति प्रो. दीवान रावत ने प्रतियोगिता के पोस्टर का अनावरण किया।

इस अवसर पर प्रांत प्रचारक प्रमुख डॉ. अतुल कुमार ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को भारतीय शिक्षण मंडल एवं ‘विजन फॉर विकसित भारत विषय पर शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के 11 बिन्दुओं के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवाओं में शोध प्रवृत्ति एवं क्षमता विकसित करने के लिए इस वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय शिक्षण मंडल के स्थापना दिवस बीती 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन संपूर्ण देश में किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर