क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले सेंटर संचालक को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार, 14 मई (हि.स.)। फर्जी क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने कारवाई करते हुए हरिद्वार से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से छह मोबाइल फोन, 14 डेबिट कार्ड, एक मशीन, एक कंप्यूटर, बैंक की पासबुक और लेनदेन के रजिस्टर बरामद किए गए हैं।

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि गृह मंत्रालय के 14 सी वेब पोर्टल पर क्रेडिट कार्ड और अन्य माध्यमों से लाखों रुपए की ऑनलाइन की 22 अलग-अलग घटनाएं प्राप्त हुई थी। इस पर एसटीएफ ने हरिद्वार के रावली मेहदूद में चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर छापेमारी की। इसमें सेंटर को संचालित करने वाले मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी और भी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर