नैनी झील में मलबा डालने का वीडियो वायरल, पालिका ने की कार्रवाई

नैनीताल, 18 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय में ठंडी रोड पर पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाने की जगह इसे नैनी झील में डालने का वीडियो सामने आया है। इस मामले में नैनीताल नगर पालिका परिषद ने कार्रवाई करते हुए संबंधित कंपनी पर 20 हजार रुपये का चालान कर दिया है। साथ ही हिदायत दी कि ऐसी हरकत पुनः किये जाने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि नगर की ठंडी रोड पर कई वर्ष पूर्व हुए भूस्खलन से क्षतिग्रस्त पाषाण देवी मंदिर के मरम्मत का कार्य इस वर्ष शिवालिक इंफ्रा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है। गत दिवस कार्य के दौरान पहाड़ी से मलबा नीचे मार्ग पर गिर गया। इसे हटाये जाने में लगी महिला मजदूरों की ओर से मलबे को झील में डालते हुए किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो वायरल भी हो गया। वीडियो प्राप्त होने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मलबा झील में डालने के आरोप में कंपनी पर 20,000 रुपये का चालान कर दिया है। कंपनी के प्रतिनिधि देहरादून निवासी अनमोल चौधरी को एक सप्ताह में चालान की धनराशि जमा करने को कहा गया है और अदा नहीं करने पर विधिसम्मत कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर