संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से युवक की मौत

जौनपुर, 18 मई (हि.स.)। जलालपुर थाना क्षेत्र के थौर गांव में शनिवार को घर के भीतर फांसी लगाने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

38 वर्षीय भृगुनाथ बिंद पुत्र इंद्रजीत बिंद निवासी थौर थाना जलालपुर ने घर में फांसी लगा लिया था। शनिवार दोपहर परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने पहुंचकर पहले वीडियोग्राफी कराकर फंदे से लटक रहे शव को नीचे उतरवाया और आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई।

पुलिस के मुताबिक मृतक मानसिक रोगी था, शादी नहीं हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक एमए कर नौकरी की तलाश में भटक रहा था। वह अपने पिता और बड़े भाई अलगू से अलग रहता था। उसने फांसी क्यों लगाई स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इस सम्बंध में पूछे जाने पर एसएचओ राजेश यादव ने बताया की सूचना मिली है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

   

सम्बंधित खबर