चार जून को विपक्ष खटाखट सफा हो जाएगा : ओम प्रकाश राजभर

लखनऊ, 03 जून (हि.स.)। चार जून के बाद विपक्ष खटाखट-खटाखट सफा हो जाएगा। यह बात सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष एवं योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कही।

ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद कोई बंगाल की खाड़ी, कोई इटली में पहुंच जाएगा। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अपने ही अंदाज में सुभासपा अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वो झूठ बोलने का काम करते हैं। कल के बाद पूरा विपक्ष ईवीएम का रोना शुरू करेगा।

घोसी सीट पर हुए चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि घोसी के साथ-साथ भाजपा और एनडीए उप्र की सभी सीट जीतने जा रही। उन्होंने अखिलेश यादव के प्रेसवार्ता को लेकर कहा कि वह उसमें नाटक करने का काम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दिलीप

   

सम्बंधित खबर