मुंबई में मतदान से पहले चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मियों की हार्ट अटैक से मौत

मुंबई, 19 मई (हि. स.)। महाराष्ट्र में सोमवार को लोकसभा के लिए मतदान होना है। मतदान से पहले ही मुंबई में वडाला और अंटाप हिल में दो अलग-अलग स्थानाें पर तैनात दो कर्मियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इनमें एक चुनाव अधिकारी और एक होमगार्ड है।

जानकारी के अनुसार वडाला में रविवार को मतदान केंद्र नंबर 189 सेंट पॉल बॉयज़ स्कूल में चुनाव अधिकारी सुनील लक्ष्मण गवली (उम्र 56 वर्ष) को सीने में अचानक तेज दर्द की शिकायत हुई और वे बेहोश हो गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें तुरंत केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इसी तरह एंटॉप हिल में चुनाव के दौरान सुरक्षा में तैनात होमगार्ड विजय रूप सिंह राठौड़ (29 वर्ष) को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तत्काल सायन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। मतदान से एक दिन पहले तैनात कर्मियों की मौत से सनसनी फैल गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

   

सम्बंधित खबर