सिधडा इलाके में नकली अमेरिकी मुद्रा नोटों के साथ कश्मीर के पांच युवा पुलिस हिरासत में

जम्मू, 20 मई (हि.स.)। जम्मू शहर के बाहरी इलाके सिधडा इलाके में नकली अमेरिकी डॉलर मुद्रा नोटों के साथ कश्मीर के पांच युवाओं को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांच युवकों को उस समय हिरासत में लिया गया जब वे लोगों को सस्ते दाम पर नकली अमेरिकी डॉलर मुद्रा नोट खरीदने का लालच दे रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये सभी कश्मीर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से नकली अमेरिकी डॉलर के पांच बंडल भी बरामद किये गये हैं। पुलिस ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों के साथ एक टीम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रही थी।

पुलिस टीम को देखते ही वे सभी विपरीत दिशा में भागने लगे लेकिन संदेह के आधार पर पीछा कर हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने कहा कि तलाशी लेने पर उनके पास से नकली अमेरिकी डॉलर के नोट जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई शिकायतें भी मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस पहले से ही अलर्ट पर थी। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर