मुख्यमंत्री के रूप में 13 साल पूरे होने पर ममता ने किया राज्य वासियों का अभिनंदन

कोलकाता, 20 मई (हि.स.)। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के तौर पर 13 साल पूरे होने पर राज्य के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि 13 साल पहले, आज ही के ऐतिहासिक दिन, मैंने पहली बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उस दिन से पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होकर, हमने राज्य के विकास के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा शुरू की। मैं अपने माता-पिता के अटूट समर्थन और अंतहीन प्यार के लिए सदैव आभारी हूं। मैं बंगाल को प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हूं। आज मातृ-माटी-मानुष दिवस पर, मैं बंगाल के सभी लोगों को हमारे राज्य में लोकतंत्र बनाए रखने में निभाई गई भूमिका के लिए बधाई देती हूं।

हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर