सोनीपत पुलिस ने ड्रग फ्री भारत अभियान की शुरुआत की

सोनीपत, 13 जून (हि.स.)। सोनीपत जिले में पुलिस ने ड्रग फ्री भारत अभियान की गुरुवार को शुरुआत की है। इस अभियान के तहत, पुलिस अधिकारी ने जनता को नशे के खतरों से अवगत करने के लिए जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अभियान का आयोजन 12 जून से 26 जून तक किया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य है नशे के प्रभाव से देश को मुक्त कराना। इस दौरान, पुलिस टीमें सोनीपत के विभिन्न क्षेत्रों में नशा तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई कर रही हैं। पुलिस अधिकारी मनबीर सिंह ने बताया कि यह अभियान युवाओं को नशे से दूर रखने के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को हानि पहुंचाता है, बल्कि पूरे परिवार के जीवन को भी बर्बाद कर देता है। इस अभियान के तहत जागरूकता वाहन नशे के दुष्परिणामों को समझाने के लिए लोगों के बीच चल रहा है। लोगों से अपील की गई है कि वे अपने अपने आस-पास के युवाओं को नशे से बचाने में मदद करें। इस अभियान के अंतर्गत अभियान के विरोधी कारोबार की सूचना देने के लिए पुलिस विभाग ने एक विशेष होल-फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर सूचना देने वाले के नाम की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

   

सम्बंधित खबर