घाटी में मतदाताओं का रिकॉर्ड मतदान पीएम मोदी की दूरदर्शिता और नीतियों को सलाम है: चुघ

जम्मू, 20 मई (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर लोकतंत्र के रूप में विकसित हुआ है और मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतदान किया है। चुघ ने कहा कि अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवार के बहिष्कार और गोलियों के दिन अब घाटी में खत्म हो गए हैं। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित हैं। यह सब इसलिए है क्योंकि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में एक नए युग की शुरुआत की है जहां आतंकवाद और बंदूकें खत्म हो गई हैं।

चुघ ने कहा कि यह मोदी युग की जीत है कि कश्मीर घाटी में मतदाताओं की अभूतपूर्व भागीदारी देखी गई। उन्होंने कहा कि फैसला चाहे जो भी हो, लेकिन यह देश के लिए गर्व का क्षण है और ऐसा करने के लिए वह प्रधानमंत्री मोदी को सलाम करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर