सगाई के बाद पुरथु में घूमने आए युवक-युवती की डूबने से मौत

बसोहली। स्टेट समाचार 
बसोहली जम्मू कश्मीर का जाना माना पर्यटक स्थल है। बसोहली के पुरथु को मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है जोकि पर्यटकों को समुंद्री तट में नहाने जैसा एहसास करवाता है। हर वर्ष कई पर्यटक गर्मियों के दिनों में नहाने और सेल्फी लेने के लिए पुरथु में आते हैं और लापरवाही के कारन अपनी जान गंवा देते हैं। पिछले वर्ष अपना जन्मदिन मानाने आये युवाओं ने नहाते समय अपनी जान गंवा दी थी। इससे पहले भी हर साल ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। सोमवार को बसोहली के पुरथु में घूमने आए एक युवक और युवती ने अपनी जान गवां दी। जानकारी के अनुसार युवक की बहन भी उसके साथ थी। पुलिस ने बताया कि रणजीत सागर झील के किनारे पानी के पास युवक और युवती फोटो खींच रहे थे कि अचानक युवक का पैर फिसल गया रणजीत सागर झील में गिर गया। उसके साथ युवती ने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी झील में गिर गई। साथ आई बहन ने चिल्लाना शुरू किया और पास के दुकानदारों से मदद की गुहार लगायी। बिना समय गंवाए स्थानीय गोताखोरों ने झील में डूबे हुए युवक और युवती को बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया। कड़े प्रयासों के बाद भी वे दोनों की जान बचाने में असफल रहे। गोताखोरों ने 20 मीटर की गहराई से दोनों के शवों को बरामद किया। इसी के साथ एक प्रेमी जोड़ा पुरथु में बलि चढ़ गया। जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले ही दोनों की आपस में सगाई हुई थी और जल्द ही शादी भी होने वाली थी। 
मौके पर पुलिस ने शवों को बसोहली के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शवों को परिवारों को सौंप दिया गया। दोनों की पहचान नीलम कुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश निवासी भिक्क्ड़ तहसील बसहोली और  मृत युवक की पहचान बंधु देवी उम्र 20 वर्ष पुत्री दिलीप कुमार निवासी बांजल के रूप में हुई है। वहीं, प्रशासन हर वर्ष एक मौत के बाद कुछ दिनों के लिए सतर्क हो जाता है और कुछ दिनों बाद फिर से वही खेल शुरू हो जाता है और अगली मौत का इंतज़ार किया जाता है। लोग अपनी लापरवाही से अपनी जान गंवा देते हैं लेकिन ऐसे में प्रशासन की भी पूरी जि़म्मेवारी बनती है कि सावधान बोर्ड लगाने से बल्कि कुछ कर्मियों का वह तैनात किया जाना भी उतना ही ज़रूरी है ताकि यह घटना ना हो। पुरथु एक ऐसा स्थल है जहाँ पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है, ऐसे में भीड़ भरे पर्यटक स्थल पर ज़रूरी हो जाता है कि लोग भी सावधानी वर्तें और प्रसाशन भी अपना पूरा प्रयास करे।

 

   

सम्बंधित खबर