द्विवार्षिक पत्रिका 'देविका' के प्रथम अंक का विमोचन हुआ

जम्मू, 30 मई (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय, सीयूजे के शैक्षिक अध्ययन विभाग की 11वीं बोर्ड ऑफ स्टडीज मीटिंग के अवसर पर कुलपति प्रो. संजीव जैन ने द्विवार्षिक पत्रिका 'देविका' के प्रथम अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर शैक्षिक अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. असित मंत्री, जम्मू विश्वविद्यालय के प्रो. राजीव रतन शर्मा, आरआईई भुवनेश्वर के प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा, आईजीएनटीयू अमरकंटक के प्रो. जीके राउत, सीयूजे से प्रो. सुरम सिंह, प्रो. जेएन बलिया, प्रो. रितु बख्शी, डॉ. उदय प्रताप सिंह, डॉ. किरण, डॉ. अमन, डॉ. रवि वांगुरी, डॉ. याद राम, डॉ. मोहन और डॉ. जय भवानी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कुलपति प्रो. जैन ने कहा कि देविका पत्रिका के विमोचन की पहल विभाग के साथ-साथ विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव का क्षण है। भविष्य में विभाग में बड़े उत्साह और रुचि के साथ इसे पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे ऐसे मंचों पर जोर दिया, जहां छात्रों को विभिन्न रूपों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। शैक्षिक अध्ययन विभाग के प्रमुख प्रो. असित मंत्री ने कहा कि देविका एक ऐसा मंच है जो छात्रों, विद्वानों और शिक्षकों की शैक्षणिक शक्ति और रचनात्मक भावना को दर्शाता है। यह नवीन विचारों, आलोचनात्मक विश्लेषणों और शैक्षिक अंतर्दृष्टि को साझा करने के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करता है जो शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक प्रवचन में योगदान देता है। बताते चलें की पत्रिका विभाग के विद्वानों और छात्रों द्वारा लिखी गई विभिन्न कविताओं, लेखों, लघु कथाओं, निबंधों, चित्रों आदि के रूप में रचनात्मकता की विविध रेंज को प्रदर्शित करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर