चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ अभिजीत गांगुली ने दी हाई कोर्ट जाने की चेतावनी

कोलकाता, 21 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए चुनाव आयोग ने तमलुक से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। आज मंगलवार शाम 5:30 बजे से बुधवार शाम 5:30 बजे तक प्रचार पर रोक लगाई गई है। हालांकि गांगुली इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।

हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गांगुली ने चुनाव आयोग के फैसले के बाद चेतावनी दी है कि वह इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख करेंगे। हालांकि कोर्ट में तत्काल सुनवाई की उनकी अर्जी पर कितना ध्यान दिया जाएगा यह देखने वाली बात होगी। मंगलवार को आयोग के फैसले के बाद जस्टिस गांगुली ने कहा कि मैंने एक बयान का विरोध कर ममता बनर्जी का जिक्र किया था। तृणमूल के लोगों ने भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा को लेकर कहा था कि वह दो हजार रुपये में बिक गई है तो मैंने कहा था कि एक महिला के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। अगर रेखा पात्रा के खिलाफ बिकने जैसे शब्दों का इस्तेमाल होगा तो मुख्यमंत्री के बारे में ये लोग क्या कहेंगे। उनकी कितनी कीमत लगाएंगे? इस बात को गलत रूप में पेश किया गया है और चुनाव आयोग ने बिना कुछ समझे कार्रवाई का आदेश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर