संशोधित : माकपा उम्मीदवार सृजन भट्टाचार्य की कार पर पथराव, आरोप तृणमूल पर

(पहले पैरा में बदलाव के साथ पुनः जारी)

कोलकाता, 21 मई (हि.स.)। कोलकाता जादवपुर के माकपा उम्मीदवार सृजन भट्टाचार्य की कार पर पथराव का आरोप तृणमूल पर लगा है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह ओपन हुड कार में सवार होकर सृजन गड़िया के पंचसायर इलाके में प्रचार कर रहे थे। आरोप है कि वहां उनकी कार पर ईंटें फेंकी गईं, यहां तक कि कारों से झंडे भी फाड़ दिए गए। हालांकि तृणमूल ने माकपा के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। परिस्थिति बिगड़ते देख पंचसायर थाने की पुलिस और केंद्रीय बलों ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया।

दूसरी ओर, सोमवार रात सृजन के समर्थन में लगे फ्लेक्स और पोस्टर फाड़ने का आरोप भी तृणमूल पर लगा है। माकपा नेतृत्व ने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 100 में सृजन भट्टाचार्य के समर्थन में लगाए गए सभी फ्लेक्स फाड़ दिए गए हैं। माकपा ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क करने की बात कही है। हालांकि तृणमूल ने माकपा के इस आरोप को भी मानने से इनकार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर