अपराध की योजना बनाते 03 लोग अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

भागलपुर, 20 जून (हि.स.)। सिटी एसपी राज ने गुरुवार को बताया कि बीते 19 जून को रात्रि में जगदीशपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली की मुस्तफापुर लोहा पुल के पास कुछ लोग मिलकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर थानाध्यक्ष जगदीशपुर अपने दल-बल के साथ सूचना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को आते देख तीनों व्यक्ति भागने लगे जिन्हें पकड़कर तलाशी ली गई। उक्त तीनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर 01 देशी कट्टा एवं 03 कारतूस बरामद किया गया तथा उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में मो. हसनेन, मो. आफताब और मो. इरफान शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

   

सम्बंधित खबर