पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्य तिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि.


उधमपुर । स्टेट समाचार
जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा मंगलवार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की 33वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन उधमपुर के जिला कार्यकारी प्रधान सुमित मगोत्रा की अध्यक्षता किया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। इस अवसर पर उधमपुर के इंचार्ज बलवीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर इंचार्ज बलबीर सिंह का कहना था कि राजीव गांधी 40 वर्ष की उम्र में ही सबसे युवा प्रधानमंत्री बने। उनके द्वारा जो देश के लिए कार्य किए उनका डंका केवल भारत में ही पूरी दुनिया बजता है। उनका कहना था कि जो पंचायतों को मजबूत करने हेतु कदम उठाये। इसके अलावा उन्होंने विज्ञान और तकनीक को बढ़ावा दिया, देश में कंप्यूटर के प्रयोग को बढ़ावा दिया, सुपर कंप्यूटर के निर्माण को प्रोत्साहन दिया, देश की अर्थव्यवस्था को उदार बनाने हेतु प्रयास किए, लाइसेंस राज को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए। उन्होंने कहा कि हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए तथा पार्टी को मजबूत करने के हेतु हर संभव प्रयास करने चाहिए।

 

   

सम्बंधित खबर