शिक्षा मंत्री ने किया 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित

कोटा, 22 मई (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर तृतीय में आयोजित एक जिला स्तरीय समारोह में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रतिभा छिपाए नहीं छिपती। बोर्ड के परीक्षा परिणामों में भी हमारे छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें भी बालिकाओं की संख्या ज्यादा है। बालिकाएं इसी तरह खूब मन लगाकर पढ़े और अपने मां बाप और परिवार का नाम रोशन करे। मंत्री दिलावर ने विद्यार्थियों की सफलता के लिए उनके शिक्षको को भी बधाई देते हुए कहा कि अच्छा गुरु ही प्रतिभाशाली विद्यार्थी तैयार करता है। इनकी सफलता मे आपका परिश्रम भी शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर