दंतेवाड़ा : नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 25 मई से

दंतेवाड़ा, 23 मई (हि.स.)। जिले के गीदम में ओसवाल जैन संघ, जेएम चेरिटेबल ट्रस्ट व एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए गीदम के वरिष्ठ नागरिक विमल सुराना ने बताया कि ह्दय रोग, कैंसर और हड्डी रोग को लेकर मरीजों व आम नागरिकों को बेहतर उपचार के लिए परामर्श दिया जाएगा। वहीं बीपी, शुगर व ईसीजी के माध्यम से नि:शुल्क जांच करवाया जाएगा। सुराना ने बताया कि 25 मई को सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक शिविर का आयोजन ओसवाल भवन महावीर नगर वार्ड 04 में होगा। शिविर में डॉ. स्नेहिल गोस्वामी, डॉ. यशवंत कश्यप, डॉ पंकज पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकशे पांडे

   

सम्बंधित खबर