नंदीग्राम हत्याकांड : थाना प्रभारी पर हत्यारों के साथ मीटिंग का आरोप लगा कर शुभेंदु ने दी चेतावनी

कोलकाता, 23 मई (हि.स.) । नंदीग्राम भरें भाजपा महिला कार्यकर्ता हत्याकांड को लेकर राज्य में राजनीतिक तूफान खड़ा हुआ है। इस बूच स्थानीय विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम के थाना प्रभारी पर हत्यारों से सांठगांठ का आरोप लगाया है। गुरुवार को थाने पहुंचे शुभेंदु अधिकारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि थाना प्रभारी ने हत्यारों के साथ मीटिंग की है और उसके बाद ही हमले की घटना को अंजाम दिया गया है।

शुभेंदु दोपहर में नंदीग्राम आए। शुभेंदु के नंदीग्राम थाने में घुसने से पहले वहां सेंट्रल फोर्स के कुछ जवान खड़े थे। इसके बाद वह थाने में दाखिल हुए। उन्होंने वहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी से कहा, ''''हत्यारे पुलिस स्टेशन आए थे। उन्होंने एक मां को मार डाला। रथीबाला केवल संजय की मां नहीं हैं, वह मेरी भी मां हैं। मैं जानना चाहता हूं कि थाना प्रभारी ने हत्यारों के साथ मीटिंग क्यों की थी। मैं उसे मजा जरूर चखाऊंगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर