नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 25 मई (हि.स.)। नाबालिग के अपहर्ता को गिरफ्तार कर पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है।

थाना पिरान कलियर क्षेत्र स्थित ग्राम इमली खेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को आरोपित विजय उर्फ ललित पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम मौलना थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। परिणामस्वरूप पुलिस ने आरोपित को इमली खेड़ा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर