देवरिया में 12 साल से कैंसर पीड़ित ने किया मतदान

फोटो

देवरिया, 01 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान में जमकर वोट पड़ रहे हैं। चिलचिलाती धूप भी मतदाताओं को रोक नहीं पा रही है। 12 सालों से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जुझ रहे एक वृद्ध ने परिवार संग अपने मताधिकार का उपयोग किया।

जनपद में रहने वाले 75 साल के रहने वाले रमेश चन्द्र तिवारी 12 वर्ष से कैसर से पीड़ित हैं। लेकिन वह अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ मतदान करने के लिए बूथ नम्बर 113 पर पहुंचे। इतनी गर्मी में भी लाइन में लगकर वृद्ध ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वह चिलचिलाती धूप में पैदल ही बूथ पर पहुंचे थे।

वृद्ध ने लोगों में उत्साह बढ़ाते हुए लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर पहुंचकर अपने मत का उपयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर