फोर्स के साथ सड़कों पर उतरी ज्वालापुर पुलिस, भयमुक्त मतदान का दिया संदेश

हरिद्वार, 19 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनावों से पूर्व क्षेत्र की जनता को भयमुक्त होकर मतदान करने के संदेश लिए अर्धसैनिक बलों के साथ कोतवाली ज्वालापुर पुलिस सड़कों पर उतरी। ज्वालापुर के विभिन्न क्षत्रों में पुलिस ने फोर्स संग फ्लैग मार्च किया।

मंगलवार सुबह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में कोतवाली में एकत्र हुए जवानों व पुलिस वालो ने फ्लैग मार्च निकाला। लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने, गुंडा तत्वों से कढ़ाई से निपटने एवं भयमुक्त मतदान के उद्देश्य को लेकर फोर्स ने कोतवाली ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल, सोनिया बस्ती, कस्सावान, दुर्गा चौक, ऊंचा पुल, लाल मंदिर कॉलोनी, राजीव नगर कॉलोनी, आर्य नगर चौक, रेलवे अंडरपास, शास्त्रीनगर, आम्बेडकर नगर, मौहल्ला कडच्छ, बकरा मार्केट, मंडी का कुआं, अहबाबनगर, घोसियान, कटहरा बाजार, लोधामण्डी, इंदिरा बस्ती व पीठ बाजार होते हुए चौकी रेल तक फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर राजेश बिष्ट, रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी, चौकी बाजार प्रभारी आशीष नेगी, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक विकास रावत,उप निरीक्षक रविंद्र जोशी के साथ कई पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के जवान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर