बसंतर नदी के तट पर एक जंग लगी एंटी-टैंक बारूदी सुरंग मिली, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

सांबा, 25 मई (हि.स.)। जम्मू संभाग के सांबा जिले में शनिवार को बसंतर नदी के तट पर एक जंग लगी एंटी-टैंक बारूदी सुरंग मिली। जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते ने बिना किसी नुकसान के निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को एक ग्रामीण ने बैंगलर गांव के पास बसंतर नदी के तट पर घातक उपकरण देखा।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण ने संबंधित पुलिस चौकी को सूचित किया जिसके बाद बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के लिए एक बम निरोधक दस्ता भेजा गया। बम निरोधक दस्ते ने बड़े ही सुरक्षित तरीके से बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करके एक बड़े हादसे को टाल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

   

सम्बंधित खबर