काजीरंगा में बाढ़ के कारण वन्य प्राणी परेशानी में

काजीरंगा (असम), 01 जुलाई (हि.स.)। बाढ़ग्रस्त काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कुल 223 वन शिविरों में से कुल 95 वन शिविर जलमग्न हैं। पार्क के अगरताली वन क्षेत्र में 22 वन शिविर, कंहरा वनांचल में 10, बागरी वनांचल में आठ, बोकाखात वनांचल में पांच और बिश्वनाथ वन्यजीव प्रभाग में 10 वन शिविर जलमग्न हैं।

बाढ़ के प्रकोप में वृद्धि के कारण उद्यान के कुछ वन्यजीवों ने ऊंचे इलाकों में शरण ली है, लेकिन कुछ जंगली जानवर राष्ट्रीय राजमार्ग-37 को पार कर कार्बी पहाड़ियों की ओर बढ़ गए हैं। बूढ़ापहाड़ वन रेंज के हातीकैंप क्षेत्र में पार्क के हाथी कार्बी हिल्स की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर जा रहे हैं।

वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए वनकर्मी और परिवहन विभाग के कर्मी राष्ट्रीय राजमार्ग की निगरानी कर रहे हैं। दूसरी ओर, बूढ़ापहाड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर डीआई वाहन की चपेट में आने से एक हिरण घायल हो गया। बागरी पुलिस ने डीआई वाहन (एएस-25सीसी-1161) को जब्त कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर