जनता ने बदलाव के लिए 'इंडिया गठबंधन' को किया बंपर वोट : अखिलेश यादव

लखनऊ, 25 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छठे चरण में मतदान सम्पन्न होने के बाद प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जनता ने भारी मदतान कर साबित कर दिया कि वह बदलाव चाहती है।

अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि छठे चरण में भी ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में हुई बंपर वोटिंग ने साबित कर दिया है कि जनता बड़ा बदलाव करने जा रही है।

उत्साही मतदाताओं के साथ ही बूथ से लेकर ज़िले स्तर तक उन सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं, नेताओं, पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने रात-दिन एक करके देश में परिवर्तन लाने के लिए, इस चरण में भी अथक प्रयास किया है।

अब आख़िरी चरण के लिए भी बिना रुके-थमे और बड़ी सतर्कता के साथ बहुत संभल-संभलकर आगे बढ़ना है। जीत के अंतर को जितना ज़्यादा हो सके उतना ज़्यादा बढ़ाना है, जिससे चुनावी धांधली की विशेषज्ञ ‘शातिर भाजपा’ कोई भी हेराफेरी न कर सके।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि याद रखें, मतदान भी, सावधान भी। ⁠जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित/प्रभात

   

सम्बंधित खबर