केएमवीएन और एजी कार्यालय ने जीते ज्युडिशियल क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले

नैनीताल, 26 मई (हि.स.)। नगर के डीएसए मैदान में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता कार्यालय स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में चल रहे ज्युडिशियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत हुए मुकाबलों में कुमाऊं मंडल विकास एवं महाधिवक्ता कार्यालय ने अपने मुकाबले जीत लिये।

दिन के पहले मुकाबले में बार एंड बेंच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए असलम के 15 और दीपक के 14 रनों की मदद से सात विकेट पर 71 रन बनाये। कुमाऊँ मंडल विकास निगम के लिये चरणजीत ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये और लक्ष्य का पीछा करते हुए निखिलेश के नाबाद 34 और प्रकाश 23 रनों की मदद से छह ओवरों में आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। वहीं दूसरे मैच में महाधिवक्ता कार्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रमेश के सर्वाधिक 43 और प्रदीप के 37 रनों की मदद से पांच विकेट खोकर 118 रन बनाये। लेक और बैंक की ओर से चंदन राजपूत ने दो और धीरेंद्र ने एक विकेट लिये। जवाब में लेक और बैंक की टीम चंदन राजपूत और संतोष के 18-18 रनों के साथ 115 रन ही बना पाई। एजी कार्यालय की ओर से जयदीप ने दो और सुधीर ने एक विकेट लिये। सचिन, मोहित, शुभम, जनक बिष्ट, पवन व धीरज पांडे ने अंपायर व स्कोरर के रूप में योगदान दिया।

इस दौरान आयोजक समिति के जेके लखेड़ा, रवि प्रकाश जोशी, मोहित बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर