ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत

बेतिया,27 मई (हि.स.)। सीमावर्ती जिला अंतर्गत पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है। घटना सोमवार की दोपहर की है। मृतक की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के खुरीयापट्टी गहिरी गांव निवासी अनिल ठाकुर के रूप में हुई है।

लाश का पोस्टमार्टम बेतिया जीएमसीएच में हुआ। जीएमसीएच ओपी प्रभारी सुधांसु शेखर ने बताया कि घटना सीमावर्ती ज़िला पूर्वी चम्पारण की है। पहाड़पुर थाने को इसकी सूचना दे दी गई है। पहाड़पुर थाने की पुलिस के आने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मृतक के नाना बिहारी ठाकुर ने बताया कि अनिल चंड़ीगढ़ में मजदूरी का काम करता था। रविवार को घर लौटा था। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे पड़ाहपुर बाजार में सामान लाने के लिए पैदल जा रहा था। इस बीच विपरीत दिशा से आ रही बालू लदी ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे अनिल की घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल से ट्रक को जब्त कर लिया गया है। जबकि ट्रक चालक गाड़ी छोड़ फरार है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमानुल हक /गोविन्द

   

सम्बंधित खबर