(अपडेट) बद्रीनाथ से ऋषिकेश आ रही यात्रियों से भरी बस के ब्रेक हुए फेल, कौडियाला के निकट पलटी, छह घायल

-बस में तेलंगाना के कुल 28 लोग सवार थे

ऋषिकेश, 28 मई (हि.स.)। बद्रीनाथ से ऋषिकेश आ रही एक यात्रियों से भरी एक बस ब्रेक फेल होने से वह कौडियाला के समीप पलट गई। इसमें छह यात्री घायल हो गए, जिन्हें ऋषिकेश भेजा गया है। सूचना पर पहुंची ब्यासी की एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बवाच कार्य किया।

ऋषिकेश के एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह के समय हुई है। बस में तेलंगाना के कुल 28 यात्री थे, जो बद्रीनाथ से दर्शन करके ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। बस ब्रेक फेल होने के कारण यह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई थी। उन्होंने बताया कि 6 लोग घायल हुए हैं। इन घायलों को टेम्पो ट्रेवल से ऋषिकेश भेज दिया है।

इन घायलों में प्रियंका (34 वर्ष) पत्नी महेश्वरी, उमा महेश्वर (44 वर्ष) पुत्र राघवदुले, के दिनेश (40 वर्ष) पुत्र यादगिरी, प्रभाकरण (60 वर्ष) पुत्र गुरूपदम बताए गए हैं। दो को मामूली चोट होने के कारण छुट्टी दे दी गई है जबकि चारों घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

शेष सभी यात्री सकुशल हैं, जिन्हें एनडीआरएफ टीम ने प्राथमिक उपचार दे दिया है। इन सभी यात्रियों को अन्य वाहनों द्वारा उनके सामान सहित ऋषिकेश बस ट्रांजिट कैंप में भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज

   

सम्बंधित खबर