चौबेपुर उगापुर में तेज रफ्तार बस पलटी,एक यात्री की मौत,15 घायल

वाराणसी,28 मई (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर गांव के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार यात्रियों से भरी निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई,जबकि 15 लोग घायल हो गए। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकट स्थित सीएचसी नरपतपुर में इलाज के लिए पहुंचाया। हादसे से मौके पर देर तक अफरा-तफरी मची रही।

गाजीपुर जिले से 30 यात्रियों को लेकर निजी बस वाराणसी के लिए चली। बस जैसे ही उगापुर के समीप पहुंची, अचानक सड़क पर पलट गई। बस में दबे यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बस से निकाल कर निकट के सीएचसी नरपतपुर भेजा। जहां इलाज शुरू होने के पहले ही एक यात्री की मौत हो गई। मृत यात्री की पहचान सिंहपुर सरैया तरवां जनपद आजमगढ़ निवासी चंद्रदेव चौहान (25) पुत्र नरोत्तम चौहान के रूप में हुई । घायल यात्रियों में सिंहपुर आजमगढ़ निवासी श्याम बिहारी (60),छम्मी लाल (45) जलेसर आजमगढ़, रवि (05) , श्यामलाल यादव (35) परसीपुर गाजीपुर, लक्ष्मी देवी (60) तरवां आजमगढ़, मनीष यादव (22) चंडेसर आजमगढ़, बादामी देवी (60) तरवां आजमगढ़, अशोक यादव (25) मेहनाजपुर आजमगढ़, रेखा देवी (42) सैदपुर आदि है। गंभीर रूप से घायल अवधेश कुमार नामक यात्री को वाराणसी रेफर किया गया । हादसे की जानकारी पर घायलों के परिजन भी सीएचसी में पहुंच गए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर