फैशन शो उत्तरांगम-24 : अरविन्द राणा और हरप्रीत कौर के डिजाइन ने जीता लोगों का दिलबेस्ट डिजाइनर का खिताब हरप्रीत व अरविन्द को

देहरादून, 28 मई (हि.स.)। उत्तरांगम-24 में अरविन्द राणा और हरप्रीत कौर के डिजाइन हारमोनिक ह्यज ने जीता लोगों का दिल जीत लिया। इन्हें बेस्ट डिजाइनर के खिताब से नवाजा गया।

ग्राफिक एरा के उत्तरांगम में युवा डिजाइनरों ने अपनी प्रतिभा को प्रभावी अंदाज से प्रदर्शित किया। एक से बढ़कर कर एक परिधानों ने फैशन शो में चार चांद लगा दिए। विभिन्न श्रेणियों में छात्र-छात्राओं ने खिताब अपने नाम किए। जिसमें बेस्ट कलेक्शन का खिताब इशिता मित्तल, रुचि धीमान ने जीता वहीं बेस्ट प्रजेण्टेशन में तान्या राणा ने बाजी मारी। बेस्ट फिमेल माॅडल में श्वेता शर्मा और बेस्ट मेल माॅडल में आर्यन सुखेजा ने रैम्प पर जलवा बिखेरा। बेस्ट इन्टीग्रेटेड प्रोजेक्ट में सामत्व ने जीता। स्लो फैशन वर्सेज फास्ट फैशन की श्रेणी में प्रिया अग्रवाल, पूर्वा कापरी, नन्दनी गुप्ता, खुशी टारगी, कंचन रावत, वंशिका, निधी बुटोला, सेजल राणा, सेहरिष, स्मृति भट्ट ने बाजी मारी।

फैशन शो को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइन डिपार्टमेण्ट ने आयोजित किया। फैशन शो का आयोजन सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेण्टर में किया गया। फैशन शो में उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डा. दुर्गेश पंत, कुलपति डा. संजय जसोला, प्रो वाईस चांसलर प्रो. आर. ग्वारी, एचओडी अमृत दास, बाजार इण्डिया के जोनल हेड नीरज कुमार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन नई दिल्ली की डा. कुसुम चोपड़ा, दिल्ली यूनिवर्सिटी की शशि चौधरी, फैशन डिजाइनर खुशी चौहान, शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

   

सम्बंधित खबर