महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा 31 मई से करेंगे नाना पटोले

मुंबई, 29 मई (हि.स.)। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले राज्य के सूखे से प्रभावित इलाकों का दौरा 31 मई से शुरू करेंगे। दौरे के बाद कांग्रेस नेता विभागीय आयुक्त को इस संबंध में ज्ञापन देकर सूखाग्रस्त इलाकों में उचित उपाय योजना किए जाने की मांग करेंगे।

नाना पटोले ने बुधवार को मुंबई में पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र का 75 फीसदी हिस्सा सूखाग्रस्त होने से स्थिति बेहद चिंताजनक है। कई जिलों में पीने का पानी शेष नहीं बचा है। राज्य की जनता सूखे से जूझ रही है, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे छुट्टी पर चले गए हैं। पीने के पानी के साथ पशुओं के चारे की समस्या भी गंभीर है। सरकारी उदासीनता के कारण टैंकर माफिया फल-फूल रहा है। सरकार कहती है कि पानी के टैंकरों में जीपीएस लगा होता है, लेकिन इसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है।

नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल सूखे का निरीक्षण करने जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर