बीकानेर में तीन हिस्ट्रीशीटरों के मकान पर पुलिस ने चलाए बुलडोजर

बीकानेर, 30 मई (हि.स.)। बीकानेर पुलिस ने गुरुवार को तीन हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई करते हुए उनके मकानों पर बुलडोजर चलाए।

एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर सतार खान व उनके पुत्रों के भुट्टों के बास स्थित मकान, मुक्ता प्रसाद थाना के हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र विश्नोई व सीताराम कस्वां के एम पी कॉलोनी स्थित मकानों पर बुलडोजर चलाया है। इस कार्रवाई के दौरान मुक्ताप्रसाद व सदर थाना पुलिस के थानाधिकारी मय जाब्ता मौजूद रहे।

गौरतलब रहे कि इन तीनों हिस्ट्रीशीटरों पर बीछवाल पुलिस थाना, जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना, सदर थाना व नयाशहर थाने में मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, हत्या, हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है। गौतम ने बताया कि सतार खान हार्डकोर तस्कर है। वहीं सीताराम कस्वां पर आर्म्स एक्ट एवं जघन्य धाराओं में 9 मामले तथा महेन्द्र विश्नोई पर भी जघन्य धाराओं में 14 प्रकरण दर्ज है। ऐसे हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

   

सम्बंधित खबर