वेरावल कस्टोडियल डेथ मामले में पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज

- तलाला सीपीआई, पीएसआई और 6 पुलिसकर्मी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप

गिर सोमनाथ, 30 मई (हि.स.)। गिर सोमनाथ के सुत्रापाडा थाने में दर्ज पोक्सो की प्राथमिकी में गिरफ्तार आरोपित की कस्टोडियल डेथ मामले में पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित के परिवारजनों का आरोप था कि पुलिस की शारीरिक, मानसिक त्रास से युवक आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ था। मामले में तलाला सीपीआई, सुत्रापाडा पीएसआई समेत 6 पुलिसकर्मियों और 7 अज्ञात पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए विवश करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें तालाला सीपीआई आर एन जाडेजा, सुत्रापाडा पीएसआई नानजीभाई वाघेला, महिला पुलिस कर्मचारी इलाबेन कामलिया समेत तीन अन्य पुलिसकर्मी समेत अन्य अज्ञात 5 से 6 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है।

जानकारी के अनुसार सुत्रापाडा पुलिस थाने में पोक्सो की प्राथमिकी में जाफराबाद तहसील के भटवदर गांव के नरेशभाई जीवाभाई जोडिया नामक युवक को सुत्रापाठा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपित ने पुलिस लॉकअप में सरिया से सिर टकराया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सिर टकराने पर वह गंभीर रूप से घायल गया, जिसे बाद में हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के दौरान आरोपित युवक की मौत हो गई थी। मृतक युवक ने इलाज के दौरान पुलिस पर पिटाई करने का बयान दिया, यह वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित शिकायत की थी। घटना के 5 दिन बितने पर भी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होता नहीं देख मृतक आरोपित के परिजन और कोली समाज के अग्रणी भी मैदान में आ गए। सोमनाथ के विधायक विमल चुडास्मा, जाफराबाद के विधायक हीरा सेालंकी समेत अन्य कोली समाज के अग्रणियों के मोर्चा खोलते हुए न्यायिक जांच की मांग की। वहीं परिजन भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होने तक शव स्वीकार नहीं करने पर अडिग हो गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/प्रभात

   

सम्बंधित खबर