रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारतीयों की आतुरता का अंत हुआ: मुख्यमंत्री

गांधीनगर, 22 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और साधु-संतों की मौजूदगी में भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ऑनलाइन माध्यम से इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए अहमदाबाद के शीलज गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा विधि और प्रथम आरती का ऑनलाइन दर्शन कर धन्यता का अनुभव किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी भारतीयों की आतुरता का अंत हुआ है। उन्होंने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए प्रभु श्रीराम के चरणों में यह प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास और विरासत के कार्य अविरत चलते रहें। मुख्यमंत्री ने शीलज गांव के राममंदिर में दर्शन किए। शीलज चौक में आयोजित समारोह में गांव के अग्रणियों के अलावा बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव

   

सम्बंधित खबर