फूड प्वाइजनिंग से 12 लोग हुए उल्टी दस्त के शिकार ग्रामीण इलाकों में भीषण गर्मी में बिक रहे सड़े गले फल

झालावाड़

झालावाड़, 30 मई (हि.स.)। जिले के अकलेरा उपखंड के ग्राम जमुनिया कला में फूड प्वाइजनिंग से करीब एक दर्जन लोग बीमार हो गए, जिसमें एक की गंभीर हालत होने से अकलेरा में ही निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।

परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले बुधवार को अकलेरा कस्बे से तरबूज लेकर गए थे, जिसके खाने से रात को 11 बजे उल्टी दस्त जी घबराने की शिकायत हुई। इस पर सभी आज गुरुवार को अकलेरा अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज जारी है। अकलेरा में सड़े गले तरबूज सड़को पर खुले आम बिक रहे है, जिससे बीमारी की आशंका बढ़ती जा रही है, जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है, जिससे यह हादसा घटित हुआ, इस समय भीषण गर्मी के चलते ग्रामीण इलाकों में उल्टी दस्त लुक मरीज बढ़ रहे हैं वही सड़े गले फलों के खाने से इस तरह के मैरिज आए दिन सामने आ रहे हैं जबकि प्रशासन को इनकी जांच करवाने के बाद ही बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर

/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर