अनुराधा ने आठ मिनट में कॉफी के झाग पर बना दिया राममंदिर

जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। शहर की कलाकार अनुराधा अरोड़ा ने कॉफी फ्रॉथ पर राम मंदिर बनाकर सम्पूर्ण देश को श्रीराम जन्म भूमि मंदिर शुभारंभ की शुभकामनाएं दी हैं। आर्टिस्ट अनुराधा ने यह कलाकृति सिर्फ आठ मिनट में बना दी। इसे कॉफी लिक्विड, फूड कलर और चॉकलेट सीरप से तैयार किया गया है।

अनुराधा अरोड़ा का कहना है आज पूरा भारत खुशियां मना रहा है, सभी देशवासी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म भूमि अयोध्या में बने मंदिर के शुभारंभ का इंतजार कर रहे हैं और इसी ख़ुशी को उसने भी कॉफी के फ्रॉथ पर राम मंदिर बनकर सभी देश वासियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि अनुराधा अरोड़ा ने कॉफी के फ्रॉथ पर कलाकारी कर कई सम्मान प्राप्त किए हैं। उन्होंने पूरे विश्व में इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और विश्व रिकॉर्ड बनाकर जोधपुर शहर को गौरवांवित किया है। इसी कड़ी में अनुराधा ने कॉफी के प्याले में फ्रॉथ पर न सिर्फ राम मंदिर बनाया है बल्कि उस पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्म भूमि मंदिर के शुभारंभ की हार्दिक शुभकामनाएं और जय श्री राम भी लिखा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर