लुधियाना में ईवीएम खराब होने पर लोगों ने दिया धरना

- पंजाब में अपराह्न एक बजे तक 37.80 फीसद हुआ मतदान

चंडीगढ़, 1 जून (हि.स.)। पंजाब के लुधियाना में ईवीएम खराब होने से गुस्साए लोगों ने मतदान केंद्र पर हंगामा किया और धरना दिया। पुलिस तथा सिविल प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। ईवीएम खराब होने के कारण दो घंटे तक मतदान प्रक्रिया बाधित हुई।

लुधियाना के भाविया इलाके में बने मतदान केंद्र पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे ईवीएम खराब हो गई। उस समय कतार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। यहां धूप से बचाव के लिए कोई प्रबंध भी नहीं था। ईवीएम ठीक नहीं होने पर लोग भड़क गए और वोटिंग का बहिष्कार करके मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी तथा आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंचे इंजीनियरों ने ईवीएम को ठीक किया। करीब दो घंटे बाद यहां दोबारा मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इससे पहले आज सुबह बठिंडा में जब कृषि मंत्री एवं प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां वोट डालने पहुंचे तो वहां पर भी ईवीएम खराब हुई। ईवीएम खराब होने के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी करीब दस मिनट तक इंतजार करना पड़ा।

इस बीच निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार दोपहर एक बजे तक 37.80 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य के अमृतसर लोकसभा हलके में 32.18 प्रतिशत, आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके में 37.43 प्रतिशत, बठिंडा में 41.17 प्रतिशत, फरीदकोट में 36.82, फतेहगढ़ साहिब में 37.43, फिरोजपुर में 39.74,गुरदासपुर में 39.05, होशियारपुर में 37.07, जालंधर में 37.95, खडूर साहिब लोकसभा हलके में 37.76, लुधियाना में 35.16 तथा पटियाला में 39.73 प्रतिशत व संगरूर में 39.85 प्रतिशत मतदान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दधिबल

   

सम्बंधित खबर