सेरी मंच में मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

मंडी, 18 जून (हि.स.)। मंडी जिला में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयुष विभाग और अन्य संस्थाओं के सहयोग से सेरी मंच में प्रातः 6ः30 बजे योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय योग शिविर कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त अपूर्व देवगन मंगलवार को आयुष विभाग तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि विभिन्न संस्थाओं से समन्वय स्थापित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित बनाई जा सकें। उन्होंने जिला के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आमजन से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सेरी मंच में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय योग शिविर में भाग लेने का आग्रह किया है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश कालिया ने बताया कि योग शिविर में आयुष विभाग के डा. और योग शिक्षकों योग आसन की विभिन्न क्रियाए करवाई जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल

   

सम्बंधित खबर