आआपा विधायक और बसपा उम्मीदवार ने मतदान की गोपनीयता भंग की

चंडीगढ़, 01 जून (हि.स.)। पंजाब के पटियाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते राजपुरा विधानसभा हलके से आम आदमी पार्टी (आआपा) विधायक नीना मित्तल ने वोट डालते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल फोन लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था। पटियाला के जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

फिरोजपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुरिंदर कंबोज का वोट डालते वीडियो वायरल हुआ है। सुरिंदर कंबोज ने जिस समय वोट डाला उस समय उनके साथ एक अन्य व्यक्ति मौजूद था। सुरिंदर कंबोज ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। फिरोजपुर के निर्वाचन अधिकारी ने वायरल वीडियो के आधार पर बसपा उम्मीदवार से जवाब तलब कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर