विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस संग गठबंधन कर सकती है माकपा

कोलकाता, 12 जून (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में 10 जुलाई को होने वाले चार विधानसभा सीटों के उपचुनावों के लिए माकपा कांग्रेस के साथ गठजोड़ करने की इच्छुक है। हालांकि पार्टी कांग्रेस की ओर से इसकी पहल का इंतजार कर रही है। माकपा की राज्य समिति के सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी ने सीट बंटवारे के लिए एक प्रारंभिक फार्मूला तैयार कर लिया है, बशर्ते कांग्रेस इस मामले में साथ देने को तैयार हो। फार्मूले के अनुसार, अगले महीने होने वाले उपचुनावों में चार सीटों में से कांग्रेस को उत्तर दिनाजपुर जिले की रायगंज सीट की पेशकश की जाएगी, जबकि माकपा उत्तर 24 परगना जिले की बागदा और कोलकाता की मानिकतला सीट पर चुनाव लड़ने की पेशकश करेगी। चौथी सीट नदिया जिले की रानाघाट दक्षिण के लिए माकपा चर्चा के पक्ष में है। हालांकि, सीपीआई-एम के एक वरिष्ठ राज्य समिति सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि नेतृत्व के एक छोटे हिस्से का मानना है कि अगर पार्टी उपचुनाव में अकेले उतरती है तो बेहतर होगा। क्योंकि इससे सीपीआई-एम को अपनी ताकत को समझने का मौका मिलेगा।

राज्य समिति के सदस्य ने कहा, लोकसभा चुनाव के नतीजों के मद्देनजर, पार्टी के राज्य नेतृत्व का एक बड़ा धड़ा चाहता है कि उपचुनाव के लिए सीट-बंटवारे का समझौता जारी रहे। हालांकि, सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि कांग्रेस कैसे प्रतिक्रिया देती है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर