गुुरुग्राम: मोबाइल की करते थे चोरी, पुलिस ने दो काबू किए

-कब्जा से 7 हजार रुपए की नगदी बरामद

गुरुग्राम, 1 जून (हि.स.)। मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को काबू किया है। उनके कब्जे से 7 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार 12 मई को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-56 में शिकायत देकर कहा कि 26 अप्रैल 2024 को नजदीक बानी मॉल सेक्टर-56 से उसका मोबाईल फोन किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-56 में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए इस केस में 2 आरोपियों को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान संजय निवासी बापा नगर दिल्ली व अमित शर्मा निवासी सुभाष पार्क शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 7 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर