गैंगस्टर का फरार इनामी गिरफ्तार

हमीरपुर, 01 जून (हि.स.)। सुमेरपुर पुलिस ने शनिवार को महोबा जिले की गैंगस्टर एक्ट में फरार इनामी सदस्य को चंद्रपुरवा गेट के पास से गिरफ्तार किया है।

सुमेरपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राहुल मिश्रा ने गश्त के दौरान नेशनल हाईवे-34 में चंद्रपुरवा गेट के पास से महोबा जनपद के फरार गैंगस्टर एक्ट का वांछित रोपिन उर्फ रूपेंद्र कंजड़ को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपित पर महोबा पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को न्यायालय भेजा, जहां से उसे जेल के लिए रवाना कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर