किराना दुकान के आड़ में स्मैक का कारोबार,58 ग्राम स्मैक बरामद,कारोबारी फरार

अररिया 01 जून (हि.स.)।

किराना दुकान के आड़ में अवैध रूप से नशे के कारोबार किए जाने का खुलासा अररिया जिला पुलिस ने किया है।

एसपी अमित रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड नंबर 13 स्थित मनीष यादव पिता- उगनी यादव उर्फ भगत यादव के किराना दुकान में छापेमारी कर 58 ग्राम स्मैक बरामद किया। एसपी को गुप्त सूचना मिली थी किराना दुकान के आर में नशे का अवैध कारोबार किया जाता है।

मिली सूचना के आधार पर नरपतगंज थाना के साथ डीआईयू की गठित टीम ने मनीष यादव के किराना दुकान में छापेमारी की। हालांकि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान नशे के कारोबारी मनीष यादव भागने में सफल रहे। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।मामले को लेकर नरपतगंज थाना में प्राथमिक की कांड संख्या 299/24 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर