चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 01 जून (हि.स.)। आशीघर चौकी की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम विशाल हालदार (24) और सुमन दास (18) है। दोनों आशीघर इलाके के रहने वाले हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात आशीघर चौकी की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर दो युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान युवक के पास मौजूद बैग से चोरी के तांबे के तार और वायर कटर सहित विभिन्न लोहे के सामान बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर