कामरूप (मेट्रो) निर्वाचन जिले में मतगणना अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा

गुवाहाटी, 01 जून (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर कामरूप (मेट्रो) निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज समाप्त हो गया।

प्रशिक्षण के समापन समारोह में भाग लेते हुए गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र के जिला आयुक्त और रिटर्निंग अधिकारी सुमित सत्तावन ने मतगणना में लगे प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी से अपने कर्तव्यों और दायित्वों को सुचारू रूप से निभाने का आग्रह किया।

उल्लेखनीय है कि दिसपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के सम्मेलन एवं प्रशिक्षण केंद्र तथा जिला आयुक्त के बैठक कक्ष में 27 मई से आयोजित इस प्रशिक्षण में मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों, डाक मतपत्रों के प्रगणकों के साथ-साथ सारणीयन एवं संकलन से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आज के समारोह में कामरूप (मेट्रो) जिला के अतिरिक्त जिला आयुक्त अजीत शर्मा के साथ जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/दधिबल

   

सम्बंधित खबर