सीएम ममता ने वोटिंग के बाद दिखाया जीत का संकेत

कोलकाता, 01 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। शनिवार को राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है। पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में कालीघाट थाना क्षेत्र के हरीश चटर्जी स्ट्रीट की निवासी हैं। उन्होंने मित्रा इंस्टीट्यूशन स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वोट डालने के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख कुछ क्षण के लिए रूकीं और हाथ उठाकर विक्ट्री साइन बनाया।

बनर्जी भवानीपुर सीट से विधायक हैं। भवानीपुर कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट में शामिल सात विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। कोलकाता दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस ने माला राय को उम्मीदवार बनाया है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर