जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, घरों को तोड़कर चट कर गये अनाज

खूंटी, 1 जून (हि.स.)। प्रशासन और वन विभाग के कथित प्रयास के बाद भी खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रात कोई न कोई गांव में गजराज लोगों के घरों को ध्वस्त कर धान, चावल, गेहूं सहित अन्य अनाज को चट कर जा रहे हैं तथा घर में रखे सामानों को बर्बाद कर रहे हैं।

तोरपा प्रखंड के तपकारा तेतर टोली में शुक्रवार की रात लगभग एक बजे जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। गांव की नंदी पहनाइन तथा धुचा पाहन के घर को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे धान, चावल आदि अनाज खा गये। हाथियों ने घर के एस्बेस्टस तथा दरवाजा को भी तोड़ दिया। सूचना मिलने पर झामुमो नेता सुदीप गुड़िया शनिवार को वहां पहुंचे तथा क्षति का जायजा लिया। उन्होंने वन विभाग से जल्द मुआवजा देने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर